सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का जायजा

भदोही ।। जनपद के सभी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों ने रविवार को कई बूथों का निरीक्षण कर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने  उपस्थित बी0एल0ओ0 को बेहतर ढंग से कार्य करके शुद्ध मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर, 2022 को किया जा चुका है। 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावें और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इस अवधि के मध्य विशेष अभियान की तिथि 26 नवम्वर, (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार) निर्धारित की गयी है। इस अवसर पर  निर्वाचन सम्बंधित अधिकारीगण सहित सम्बन्धित बी0एल0ओ0 गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट