दो ट्रैकों में भरा प्रतिबंधित गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी व ग्रामीण परिसर में प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा की बिक्री बड़े पैमाने की जा रही है। वही पर गोदामों में इकठ्ठा कर इसे दूसरे शहरों में सप्लाई की जाती है। ठाणे स्थित अन्न व औषध विभाग को दूसरे राज्य से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा आने की जानकारी मिली थी। इस गुप्त जानकारी के बाद नारपोली पुलिस थाना की मदत से वलगांव, दापोड़ा रोड़ ग्लोबल कंपनी के बगल खड़े टाटा इनट्रा ट्रक क्रमांक एम एच 04 के एफ 6847 और अशोक लीलैंड ट्रक क्रमांक एम एच 04 जे यू 9141 की तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में पान मसाला व गुटखा बोरियों में भरा मिला। नारपोली पुलिस ने हिमंत सिंह मोखसिंह (44) निवासी वसई पालघर, राजकुमार रामाश्री खरवर निवासी फुलेनगर ठाणे, नारायण माधव टोपे निवासी कामतघर भिवंडी और वाहन चालक को हिरासत में लिया है।अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारी माणिक आबासो जाधव ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं कर तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बढ़े कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट