कपूर व अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी शहर के सोनाले गांव, लक्ष्मी कंपाउंड स्थित एक कपूर व अगरबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना आज शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे के दरमियान घटित हुई है। इस आगजनी में कारखाना पूरी तरह से जलकर रखा हो चुका है। पहली मंजिल पर लगी आग पूरे धीरे धीरे पूरे कारखानों को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी, कल्याण, ठाणे महानगर पालिक की लगभग 5-6 दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग बुझने का प्रयास कर लगभग दोपहर बाद इस आग पर काबू पाया है। अभी भी कुलिंग का‌ काम शुरू है। इस अग्निकाड़ में किसी प्रकार की जीव हानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जांच शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट