खसरा रूबेला रोग से सतर्क रहने व टीकाकरण पर जोर देने का आह्वान - प्रशासक व आयुक्त विजयकुमार म्हासाल

तीन लोगों की मौत 455 संदिग्ध मरीज़।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में खसरा, रूबेला से अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वही पर 455 संदिग्ध मरीज मिलने पर पालिका प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। मनपा प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने नागरिकों से अपील की है कि जिनको खसरा व रूबेला का पहला व दूसरा खुराक अथवा टीकाकरण नहीं हुआ है। सबसे पहले ऐसे लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण करवाऐ। पालिका प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गई है। कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत 455 संदिग्ध मरीज पाऐ गये है। इनमें से 121 मरीज़ों के रक्त नमूने जांच के लिए परेल, मुंबई स्थित हाॅपकिस रिसर्च इंस्टिट्यूट भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 45 मरीज खसरा रूबेला से संक्रमित है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि केवल 13 मरीज़ों को खसरा व रूबेला का टीकाकरण किया गया है। बाकी मरीज़ों को रूबेला व खसरा का टीकाकरण नहीं किया गया है। शहर में अभी तक खसरा रूबेला से 03 मरीजों की मौत हो चुकी है। पहली मौत न्यू आजाद नगर, गायत्री नगर,कादरिया मस्जिद के पास से 06 माह के मासूम बच्चे की हुई है। दूसरी घटना सलामतपुरा, नदीनाका परिसर में 14 माह के लड़के की मौत व तीसरी घटना इस्लामपुरा, मिल्लतनगर क्षेत्र से 06 महिने बालक की हुई है। स्वास्थ्यकर्मी प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों को विटामिन ए की पहली और 24 घंटे बाद दूसरी खुराक दे रहे है। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के लाभार्थी जिन्हें खसरा रूबेला की खुराक नहीं मिली है, उन्हें खसरा रूबेला की खुराक दी जा रही है। भिवंडी मनपा क्षेत्र में खसरा रूबेला सर्वेक्षण के लिए 240 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही जन जागरूकता पैदा करने के लिए रईस हाई स्कूल के बच्चों द्वारा 24 नवंबर 2022 को एक रैली का आयोजन किया गया था। इसके आलावा 25 नवंबर 2022 को खसरा एवं रूबेला के रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पालिका के प्रशासक व आयुक्त ने धार्मिक गुरु (मौलाना) द्वारा मस्जिद से खसरे के प्रति जनजागरूकता पैदा करने की अपील की है। बुखार और शरीर पर दाना आने की जानकारी मिलने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य हेल्थ सेंटर, अथवा अपने कार्यक्षेत्र के ए.एन.एम व आशा स्वयं से सेविका वर्कर्स से संपर्क करें।‌ पालिका प्रशासक व आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि5 वर्ष के कम आयु के बच्चे को जिन्हें एम. आर. का टीकाकरण नहीं किया गया है ऐसे बच्चों के माता- पिता अपने नजदीकी नागरिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पूरी करने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट