मटका - सट्टा जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा दो जुआर राइटर्स गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भादवड़ नाका, मुग्धा होटल के सामने खाली पड़ी जमीन‌ पर मटका - सट्टा जुआर अड्डा शुरू होने की जानकारी शांतिनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी। शांतिनगर पुलिस ने इस जुआर अड्डे पर छापामार कर जुआर अड्डा चला रहे विनायक संजय म्हात्रे (२४) और हेमंत हरिश्चंद्र म्हात्रे (३५) दोनों निवासी भादवड गांव को ३८७० रूपये नकद व जुआर खेलने के साहित्य के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही पर दोनों के खिलाफ पुलिस सिपाही रवींद्र बारकू पाटिल की शिकायत पर महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम १२ अ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट