पदमानगर के दो पॉवर रूम कारखाने से 4 कपड़े के ताखे चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के पदमानगर क्षेत्र के दो पाॅवर लूम कारखाने से एक रात के भीतर चार कच्चे कपड़े के ताखे चोरी होने की घटना घटित हुई है। इस मामले में कारखाना मालिकों ने दो व्यक्तियों के खिलाफ शहर पुलिस थाना में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसरोवर निवासी किरण कुमार श्रीनिवास आडेप का पदमानगर के गायत्रीनगर, दर्शन होटल के नजदीक मकान नंबर 1416 में पॉवर लूम का कारखाना है। इस पॉवर लूम कारखाने में शनिवार रात्रि सवा तीन बजे इसी परिसर के रहने वाले अखिलेश जयसिंह चौहान ने कारखाने के दरवाजे के पास रखा 8 हजार रूपये कीमत के दो कच्चे कपड़ो का ताखा चोरी कर फरार हो गया। इसी तरह दूसरी घटना में श्रीनिवास लक्ष्मण बल्लाल के पॉवर लूम कारखाने से सुबह साढ़े 6 बजे के दरमियान घूंघटनगर निवासी सूरज श्रीकृष्ण केशरवानी ने 8 हजार रूपये कीमत के दो कच्चा कपड़ा का ताखा चोरी कर लिया। पुलिस ने दोनों मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पवार कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट