कंटेनर से माल चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के हाइवे स्थित वाटिका होटल, राजनोली नाके पास खड़े एक कंटेनर ट्रक का सील तोड़ कर लगभग तीन लाख रूपये का किराना माल चोरी करने की घटना घटित हुई थी। कोन पुलिस ने किराना माल चोरी करने वाले पांच आरोपियों को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल हुआ टेंपों, दो मोटरसाइकिल व चोरी किया गया किराना माल कुल 10 लाख 75 हजार रूपये का मद्देमाल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक कंटेनर ड्राइवर सुरेश पाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वाटिका होटल के सामने उसने अपना कंटेनर खड़ा किया था। पुलिस ने आलीम खान (28) निवासी रावजीनगर, आसिफ शेख (35),अर्जुन शेख (35) निवासी लकड़ा मार्केट, सुल्तान पटेल ( 29) शास्त्रीनगर और विसाल भोईर (28) निवासी सरवली पाडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की किया जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट