फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

भिवंडी।। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2023 की पात्रता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। भिवंडी पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के आदेशानुसार 28 नवंबर 2022 को ओसवाल स्कूल में समस्त स्कूल एवं महाविद्यालयों की बैठक आयोजित की गयी थी। गौरतलब हो कि 18 व 19 वर्ष के युवा मतदाताओं का पंजीयन बढ़ाने में शिक्षण संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिए समस्त स्कूल व महाविद्यालयों में चुनाव साक्षरता मंडल स्थापित करने के लिए जानकारी दी गई है। मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस बार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं और उनके माध्यम से इन सभी कार्यों और मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिये जायेगें। इस अवसर पर उपायुक्त (चुनाव) दीपक झिंजाड़, सहायक आयुक्त (जनसंपर्क) प्रणाली घोगे, सहायक आयुक्त (शिक्षा) अनुराधा बाबर, सहायक  आयुक्त (चुनाव) नितिन पाटिल, सभी स्कूलों और कॉलेजों के मुख्याध्पक व शिक्षक उपस्थित थे। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क प्रमुख सुनील झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट