जागो रे मुहिम के तहत घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही कैमूर की बिटिया

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला की धनेछा ग्रामवासी सीमा चौधरी द्वारा 4 दिसंबर दिन रविवार को जागो रे मुहिम के तहत वाराणसी जिला के पांडेपुर नई बस्ती में  घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। आपको बताते चलें कि कैमूर की बेटी सीमा चौधरी के द्वारा जागो रे मुहिम टीम के जरिए लोगों के बीच महिलाओं को उत्पीड़न से मुक्ति के लिए लगातर प्रयास किया जा रहा है। जिसमें  स्कूल और कॉलेज में छात्र छात्राओं  को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही  गली मोहल्ले व सार्वजनिक जगहों पर भी लगातार लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में हरे एक व्यक्ति का सहयोग बहुत जरूरी है। चाहे वो किसी भी धर्म, जाती या राजनिति पार्टी से हो यह मायने नहीं रखता, मायने रखता है तो वह महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान ,इसी कड़ी में आज पांडेपुर नई बस्ती पार्षद प्रत्याशी पत्राकार मोहम्मद  कैफ के सहयोग से आयोजित किया गया।लोगों के बीच जाकर महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। उनके द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जब एक बेटी के ऊपर प्रहार होता है तो वह नहीं किसी धर्म, जाति, और ना ही किसी राजनीतिक पार्टी की होती हैं ओ सिर्फ व सिर्फ देश की बेटी होती है। जिसकी सुरक्षा और सम्मान के लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।अपनी चुप्पी तोड़िए आइए मिलकर बेटियों के सुरक्षा के लिए एक कोशिश करते हैं।औरों के लिए नहीं अपनी बहन बेटियों के लिए। उक्त अवसर पर सहयोगी चंचल कुमार तिवारी, आलोक गुप्ता,सोनाली कुमारी इत्यादि लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट