शिक्षा के क्षेत्र में महिलाएं दिनों दिन पा रही सर्वोच्च स्थान - सुधाकर सिंह

राजीव कुमार पाण्डेय 

दुर्गावती ।। शिक्षा के क्षेत्रों में महिलाएं दिनों दिन  सर्वोच्च स्थान पा रही हैं यह सदी महिलाओं की है, महिलाएं हर क्षेत्र में दिनों दिन पुरुषों से आगे दिखाई दे रही हैं । यह तभी संभव हो पाया है जब लड़कियों के पढ़ाई के लिए गांव-गांव तक विद्यालयों की स्थापना हुई ।उक्त बातें रामगढ़ विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दुर्गावती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में आयोजित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में कही । उन्होंने कहा कि बिना विद्यालय गए शिक्षा अधूरी है क्योंकि छात्रों के नैतिक मूल्य को स्थापित करने में एक शिक्षक की भूमिका अहम होती है ।जो बिना विद्यालय गए प्राप्त नहीं हो सकती । शिक्षा ही मनुष्य को अहिंसक बनाती है अहिंसक व्यक्ति मानव रूप में भगवान समान है ।आजकल के ज्यादा छात्र विद्यालय में पढ़ने जाने से बच रहे हैं ।जबकि छात्राएं उनसे ज्यादा पढ़ाई करने के लिए विद्यालय में जाती हैं ।जिससे वह छात्रों से बेहतर बनती जा रही हैं ।उन्होंने कहा कि मैं इस विद्यालय में विधायक बनने के बाद पहली बार आया हूं यहां पर जो भी बुनियादी आवश्यकताएं हैं एवं विद्यालय संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करना मेरी प्राथमिकता है क्योंकि यह कन्या विद्यालय के साथ साथ पूर्व मंत्री और मेरे पिताजी का एक बहुत बड़ा सपना था जिसको पूरा करना मेरा दायित्व है और मैं उसे जरूर पूरा करूंगा।यह स्ववित्तपोषित संस्था है इसको अपने ही डेवलपमेंट फंड से सब कुछ करना होता है ।चाहे विद्यालय संबंधित मेंटेनेंस का कार्य हो या शिक्षकों का पेमेंट हो।विद्यालय की कुल आय का 30% विद्यालय को मरम्मतीकरण और 70% राशि शिक्षकों के पेमेंट में की जाती है । ऐसी संस्थाएं अभी तक संचालित है यह गर्व की बात है क्योंकि ऐसी बहुत सी संस्थाएं आज बंद हो चुकी हैं क्योंकि भूमि दाताओं के परिवार वालों ने अधिकतर जमीनों पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसको संचालित करने के लिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रहा हूं ।कई जगहों पर संस्थाएं चालू भी हो चुकी हैं और अभी देवहलिया, कर्मनाशा और छाता में ऐसी लड़ाई जारी है।जिसको शीघ्र ही कानूनी रूप से जीत कर शिक्षण संस्थानों को चालू कराया जाएगा।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक ने माल्यार्पण कर पूर्व मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित हुये। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली छात्राओं को  पूर्व मंत्री के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष भरत सिंह ने विद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड और मीटिंग हाल निर्माण करने के लिए पूर्व मंत्री से आग्रह किया।जिसको सुनने के बाद उन्होंने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि अति शीघ्र ही यह कार्य पूरा किया जाएगा।अभिभावक  गोष्टि की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री वर्तमान विधायक सुधाकर सिंह ने और संचालन शिक्षक गुडाकेश तिवारी के किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भरत सिंह , अतिथियों में पूर्व मुखिया सजीवन साह, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अजय सिंह, डिंपल जवाहर सिंह ,मुरली मनोहर पांडेय, अविनाश सिंह पिंकू ,लालजी यादव, जलालुद्दीन अली ,संतोष सिंह , सियाराम राय, डॉ अविनाश पांडेय, अनिल सिंह सहित ,शिवमूरत राम, एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ  सैकड़ों अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट