आरपीएफ प्रशासन ने सासाराम स्टेशन से गायब 7 वर्षीय बच्ची को किया बरामद

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा लालापुर चौराहे के पास से आरपीएफ प्रशासन के द्वारा सासाराम स्टेशन परिसर से गायब बच्ची को किया गया बरामद। सासाराम आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत से मिली जानकारी के अनुसार, 05/12/2022 सोमवार  को, यात्री विनय कुमार पिता/रविंद्र सिंह ग्राम- कोउपा, थाना-अकोढ़ी गोला, जिला- रोहतास अपने परिवार के साथ दिनांक 04/12/2022 को गाड़ी संख्या 12380 डाउन (जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ) पीएनआर संख्या 2730044018 पर जालंधर से सासाराम तक की यात्रा कर रहे थे। जो दिनांक 05/12/2022 को सुबह करीब 08:15 बजे उक्त गाड़ी से सासाराम स्टेशन पर उतरकर अपने परिवार के साथ जब रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने हेतु सीढ़ी चढ़ रहे थे। उसी समय उनकी पुत्री शालू कुमारी उम्र 7 वर्ष उनसे बिछड़ गई। जिसकी आसपास प्लेटफार्म पर खोजबीन की गई । उनके द्वारा खोजबीन करने के बाद बच्ची ना मिलने पर आरपीएफ , जीआरपी सासाराम को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर आरपीएफ पुलिस सासाराम के अधिकारी साथ स्टॉफ द्वारा, सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच करने पर देखा कि, उक्त बच्ची को रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर एक अज्ञात व्यक्ति लेकर स्टेशन से बाहर जा रहा है । जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस के अधिकारी व जवानों के द्वारा स्टेशन के बाहर जाकर स्टेशन के बाहर उपस्थित टैक्सी ड्राइवर व अन्य लोगों से पूछताछ की गई। जहां उपस्थित कुछ लोगों से जानकारी मिला की  एक व्यक्ति एक छोटी बच्ची उम्र लगभग 7, 8 वर्ष को लेकर टेंपो से पश्चिम दिशा की तरफ  गया है। इस सूचना पर आरपीएफ सासाराम द्वारा, शिवसागर तथा कुदरा में तैनात कैंपिंग स्टाफ को सूचित कर जीटी रोड पर पश्चिम दिशा में जाने वाले सभी टैंपू को जांच करने का आदेश दिया गया । जांच के क्रम में कुदरा लालापुर चौराहे पर, उक्त बच्ची की फोटो के आधार पर एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध अवस्था में पाकर पकड़ा लिया गया । तथा पुष्टि करने के उपरांत उक्त बच्ची, तथा अभियुक्त सहित आरपीएफ पोस्ट सासाराम लाया गया। जहां पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता जितेंद्र शर्मा उम्र 31 वर्ष पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम शिवपुर वार्ड संख्या 9, थाना नोखा, जिला रोहतास बिहार बताया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट