अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर किया गया बैठक

संवाददाता रामपुर से रामाकांत मिश्रा का रिपोर्ट


रामपुर(कैमूर) ।। प्रखंड के सभागार कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर, प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार पाठक की अध्यक्षता में किया गया बैठक।आपको बताते चलें कि महिलाओं को जागरूक करने हेतु इस वर्ष 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक महिला जागरूकता पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत रामपुर प्रखंड के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार पाठक के द्वारा, कर्मियों को संबोधित करते हुए कहां गया कि लैंगिक आधार पर भेदभाव करना गलत है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं से भेदभाव मिटाने, और समानता का अधिकार दिलाने के लिए हि, अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। सरकारी कार्यालय से लेकर निजी क्षेत्रों में महिलाओं से लैंगिक आधार पर भेदभाव सर्वविदित है, लैंगिक असमानता दुनिया भर में चिंता का विषय बना हुआ है।भारत भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में सभी को एक साथ जागरूक होकर इसके लिए आगे आने की जरूरत है, और इसे खत्म करने की जरूरत है। आज के समाज में इस तरह के भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। साथ ही उपस्थित कर्मियों को लैंगिक आधार पर महिलाओं से भेदभाव न करने की शपथ दिलाया गया। उनके द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों से अपील किया गया कि खुद जागरूक होते हुए, लोगों को भी जागरूक करें। महिलाओं का सम्मान करें, व उनका अधिकार दें।मौके पर बिपीआरओ दिव्य शक्ति एवं प्रखंड अंतर्गत कार्यरत कार्यपालक, सहायक, लेखापाल, व अन्य कर्मी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट