चैनपुर स्वास्थ्य विभाग में 10 एएनएम ने किया गया योगदान

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई दिनों से एएनएम की मार झेल रहा  था । अब  स्वास्थ्य विभाग को मिली  एक बड़ी राहत। जहां कि  सिविल सर्जन कैमूर ने इसको गंभीरता से लिया है। और चैनपुर स्वास्थ्य विभाग को जिला से 10 एएनएम को उपलब्ध कराया गया है। जहां कि सभी एएनएम ने चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचा ‌ । अपना योगदान किया। चैनपुर स्वास्थ्य विभाग के प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई दिनों से एएनएम की कमी से झेल रहा था। जिससे गांव में स्वास्थ्य योजनाओं की संचालन में परेशानियां उठाना पड़ता था। जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिया गया था। जो कि बाद में इसको गम्भीरता से लिया गया। और चैनपुर में 10 एएनएम को भेजा गया है। जिनका पंचायत आवंटित कर दिया गया है।  जिसमें कुमारी तारा भारती , पूजा कुमारी, सोनिया कुमारी , ममता कुमारी , बिदा कुमारी, ललीता कुमारी, मेनका कुमारी , मीरा कुमारी, रंजु कुमारी और शशि कुमारी शामिल हैं। सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि अपने अपने स्थान पर जाकर समय अवधि में योगदान कर लें। और एक रिपोर्ट चैनपुर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट