
हार्वेस्टर की चपेट में आने से बाल बीन रही महिला की मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 07, 2022
- 355 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप खेतों में धान की बाल बीनने गई महिला की, हार्वेस्टर की चपेट में आने से मौत। मिली जानकारी के अनुसार भरीगावां ग्रामवासी दसीया देवी उम्र करीब 45 वर्ष पति श्रीनिवास राम समीप की गांव नाथूपुर के सिवाना में, जहां खेतों में हार्वेस्टर के माध्यम से धान का कटाई हो रहा था,बाल बीनने के लिए गई हुई थी। जो कि हार्वेस्टर के पीछे पीछे अधिक बाल चुनने की चक्कर में हार्वेस्टर की चपेट में आ गई, जिससे कि महिला का मौत हो गया। आसपास में उपस्थित लोगों द्वारा, थाना प्रशासन को सूचित किया गया। थाना अध्यक्ष के निर्देश में एसआई विकास कुमार द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचते हुए शव का पंचनामा कर, अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्टर