कई वर्षों से खराब सड़क को जिला पंचायत सदस्य ने बनवाया ग्रामीणों ने जताया खुशी

हरहुआ/ वाराणसी ।। हर गांव और क्षेत्र में करेंगे विकास तभी होगा बदलाव -चिलबिला विकास खण्ड के अंतर्गत चंद्रिका माता मंदिर से लेकर बल्ली पाल के घर तक से लगभग सात सौ मीटर कि दुरी तक लगभग दस वर्षों से खराब सड़क का रिपेयरिंग कराया गया। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार यादव के द्वारा सड़क मरम्मत होने से ग्रामीणों ने काफी खुश जाहिर किए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के आने से गांव में काफी विकास हुआ है। वहीं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह रोड काफी वर्षों से ध्वस्त था। ग्रामीणों के कहने से हमने अपने कार्य काल में सड़क का मरम्मत कराया। और जितने भी हमारे क्षेत्र में सड़क तथा रोड से संबंधित कार्य होगा उसे दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर सड़क तथा रोड़ को सरकार के आदेशानुसार गड्ढा मुक्त किया जाएगा। वहीं जिला पंचायत ने शीलापट्टी पर पानी दिये ताकि नींव मजबूत हो सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट