
पौने चार लाख रूपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 21, 2022
- 240 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर के उड़ान दस्तों द्वारा आए दिन छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई के बाद फिर एक बार बिजली चोरों में हड़कप मचा हुआ है। वही पर टोरेंट पॉवर कंपनी बिजली चोरों को जेल भेजने के लिए कमर कसी हुई है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी व्टींकल संजय कुमार घीवाला की टीम ने कोटरगेट, सुलेमान बिल्डिंग के नजदीक, घर नंबर 116 के दूसरे मंजिल पर स्थित 203 में छापेमारी के दरमियान पाया कि मकान मालिक इरफान मोमिन अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के फ्युज सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 10901 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,32,073.12 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह कोमलपाडा स्थित शिवम अपार्टमेंट, घर नंबर 172 के तीसरे मंजिल पर स्थित प्लाॅट नंबर 304 के मालिक राकेश प्रकाश जाधव भी बिजली मीटर के आलावा अवैध रूप से कनेक्शन कर 7325 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,50,693.82 रूपये की बिजली चोरी किया। टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव घीवाला ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर