शौर्य सभा आयोजित करने वाले विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा 25 दिसम्बर रविवार‌ को स्थानीय पुलिस के अनुमति लिये बिना ही कामतघर के मैत्री आयकाॅन बिल्डिंग के सामने रोड़ पर शौर्य जन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में 600 से 700 लोग इकट्ठा हुए। पुलिस ने जन सभा व भीड़ इकट्ठा करने के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी थी। किन्तु इसके बावजूद जन सभा का आयोजन किया गया। आयोजकों द्वारा पुलिस उप आयुक्त विशेष शाखा ठाणे शहर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कलम 3 7(1) व (3) का उलंघन किया गया। जिसके कारण नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार आदिश हरि कोपार्डे की शिकायत पर शांतिनगर, गौसिया मस्जिद के पास रहने वाले पंकज फुलचंद्र गुप्ता सहित अन्य उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट