2 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी में बिजली सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने सुरई रोड़ स्थित सारंग गांव स्थित एक मकान पर छापामार कर बिजली चोरी करने वाले दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुरई रोड़ स्थित सारंग गांव निवासी बिजली ग्राहक/ उपभोक्ता निराबाई दशरथ पाटिल व बिजली इस्तेमाल कर रहे चैतन्य पाटिल ने घर नंबर 149 में बिजली चोरी का इस्तेमाल कर रहे थे और अपने आर्थिक फायदे के लिए  बिजली के खंबे से अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 3428 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 70,845 रूपये की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के सहा.व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने दर्ज करवाई है।जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे हैं.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट