
स्व.श्री अमरनाथ सिंह स्मृति क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 06, 2023
- 315 views
खेल में हार- जीत एक सिक्के के दो पहलू: संजय मिश्रा
क्रिकेट खेल से तमाम शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से मिलती है राहत: धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू
सुईथाकला ।। विकासखंड क्षेत्र के भेला बस स्टॉप पर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधरनपुर के ग्राम प्रधान संजय मिश्रा ने 5 जनवरी को स्व.श्री अमरनाथ सिंह स्मृति क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। सर्वप्रथम पट्टी नरेंद्रपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। सबसे पहले समोधपुर और पट्टी नरेंद्रपुर की टीम ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल में कोई भी व्यक्ति पक्ष या विपक्ष नहीं होता।इसमें न तो कोई हारता है और न ही कोई जीतता है इसलिए खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र से खेल की टीमें प्रतिभाग करती हैं इससे हमारे क्षेत्रीय और पड़ोस के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होते हैं।क्लब के अध्यक्ष एवं मुख्य आयोजक हाई कोर्ट प्रयागराज के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह (पिंटू) ने दूर-दूर से आए हुए गणमान्य नागरिकों, अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।उन्होंने बताया कि खेलने से हमारी शरीर का रक्तचाप नियंत्रित रहता है।इससे हमारी युवा पीढ़ी हृदय से संबंधित बीमारियों से दूर रहेगी।शरीर में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है इससे हम अधिक दवाओं के सेवन से बच सकते हैं जो हमारी शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। श्री सिंह ने कहा कि जब हमारा तन निरोग रहेगा तभी हमारा शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक विकास हो सकता है। मौके पर केसरी नंदन मिश्रा, राजेश मिश्रा (पप्पू) अध्यक्ष, संजय सिंह भेला बगिया, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (पिंकू), अरुण मिश्रा (भोले) ,अमरजीत बिंद ,उदय प्रताप सिंह (तनु),रवि प्रकाश सिंह (विक्की),विजय प्रताप सिंह (मनु मास्टर ) रिंकू मिश्रा,मनोज पांडेय (पिंकू), चंचल सिंह,गोपाल मिश्रा, आयुष मिश्रा( मोनू), शुभम पांडेय(छोटू )शैलेश मिश्रा ,आनंद मिश्रा ,नितिन दुबे, अर्पित , राज आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर