मदरसा के छात्रों ने संविधान के मूल प्रस्तावना का शपथ लेकर देश की संविधान एवं लोक तन्त्र की रक्षा का संकल्प लिया

भदोही ।। काग्रेस नेता माननीय राहुल गांधी जी ने 7 सितम्बर से  भारत जोङो - नफ़रत छोङो पदयात्रा की शुरुआत किया  था जो  कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3500किलोमीटर चला  आज कश्मीर मे उसका समापन है।उसी के हिमायत मे अल्पसंख्यक काग्रेस ने पूरे प्रदेश के मदरसों के छात्रों को संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़कर  शपथ दिलाने का  आह्वान किया था।

जिसके अन्तर्गत आज शहर के माईनार्टी चेयरमैन सैफ अली ने भदोही शहर के बंधवा नई बस्ती मे मदर हलीमा पब्लिक इण्टर कालेज के समीप एक कार्यक्रम आयोजित किया ।जिसमे  शहर के कई मदरसो के छात्रो को संविधान के मूल प्रस्तावना पर हाथ रखकर शपथ दिलाया गया 

इस मौके पर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के जनपद प्रभारी इश्तियाक अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों  का निर्वाहन करने मे असफल है ।संविधान और लोकतंत्र दोनो पर खतरा मंडरा रहा है ।ऐसे में देश की आमजन की जिम्मेदारी बनती है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आये।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य मुशीर इक़बाल ने कहाकि  देश पर जब जब संकट आये तब तब काग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया आज प्रधानमन्त्री मोदी जी हर मोर्चे पर असफल है ।देश मे नफ़रत का माहौल है महंगाई ,बेरोजगारी चरम पर है।

 उन्होंने कहा देश के नागरिकों मे नफ़रत व भय को कम करने और भाईचारे को मजबूत करने के लिए ही राहुल गांधी जी ने पदयात्रा किया जिसका ख़ूब सरहाना किया जा रहा है 

इस मौके पर प्रमुख रूप से आरिफ अंसारी, आकिब अंसारी, साहिल अंसारी, रेहान, सोनू हाशमी, दिलावर अली, मेराज अहमद, शहजाद अंसारी, नन्हे अली, सुल्तान अली, अमन अहमद सहित दर्जनो छात्र मौजूद रहें

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट