अवैध खनन के जुर्म में पांच ट्रैक्टर जप्त एक चालक गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र कुदरा परसथुआं मार्ग से अवैध बालू खनन के जुर्म में पांच ट्रैक्टर जप्त, एक चालक गिरफ्तार। प्रशासन पर पत्थरबाजी करने के जुर्म में पांच नामजद सहित 20- 25 अज्ञात लोगों पर मामला हुआ दर्ज। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत, खनन विभाग व थाना प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा, अवैध बालू खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में यह पाया गया कि थाना क्षेत्र के कुदरवा नदी ओएना घाट से अवैध बालू खनन कर बालू माफियाओं द्वारा, कुदरा परसथुआं मार्ग के रास्ते ट्रैक्टर के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर ले जाया जा रहा है। जिस क्रम में उक्त मार्ग पर केवढ़ी मोड़ के समीप दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया। तो उक्त मार्ग में फुल्ली गांव के समीप तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया, साथ ही एक ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा ग्राम वासी हंस लाल सिंह उम्र करीब 35 वर्ष पिता ओसियर सिंह बताया जा रहा है। जप्त ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में बालू माफियाओं द्वारा बसही नहर के समीप, प्रशासन के कार्यों में रुकावट डालते हुए, वाहन रोकने का प्रयास करते हुए पत्थरबाजी किया जाने लगा। मौके पर उपस्थित मलाह चौकीदार के साथ मारपीट भी किया गया। चौकीदार व उपस्थित अन्य लोगों की पहचान के आधार पर, अजीत सिंह पिता बबन सिंह, विक्की सिंह पिता चंद्रधन सिंह, चंद्रधन सिंह पिता विश्वनाथ सिंह, संतोष सिंह पिता सूर्यदेव सिंह उर्फ सुदर्शन सिंह सभी ग्राम- छतनी, थाना-करहगर जिला- रोहतास एवं विवेक सिंह पिता स्वर्गीय कुलवंत सिंह ग्राम ओएना थाना कुदरा के साथ ही 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट