भदोही जिले में धनतेरस पर्व पर बरसीं लक्ष्मी, जमकर हुई खरीददारी

ज्ञानपुर,भदोही।सुख समृद्धि उल्लास के पर्व धनतेरस पर सोमवार को धन के देवता भगवान कुबेर व आयुर्वेद में शल्य पद्धति के जनक भगवान धन्वंतरी का विधि विधान से पूजा हुई ।ग्राहकों द्वारा जमकर खरीददारी करने के लिए बाजारों में हलचल रही और लक्ष्मी की खूब कृपा बरसी।एक चम्मच से लेकर बड़े वाहनों की खूब बिक्री हुई। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार स्वर्ण व चांदीकेसिक्कों ,आभूषणों, बर्तनों ,इलेक्ट्रानिकसामानों ,गाड़ियों ,कपड़ों आदि की जमकर खरीदारी करने के साथ ही लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा वाले चांदी व सोने के सिक्कों, टीवी, फ्रीज,वाशिंग मशीन आदि की खरीददारी की । बाजारों में खरीददारी आलम यह था कि सभी प्रमुख सड़कों पर देर शाम तक  जाम की स्थिति बनी.रही। दुकानदारों ने भी आई तेजी का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को एक से बढ़कर एक आइटम और ऑफर पेश कर रहे थे। गोपीगंज बाजार, भदोही, घोसिया बाजार के आभूषण दुकानों पर भीड़ का आलम रहा कि ग्राहकों को सोने चांदी का सामान खरीदने के लिए लाइनें लगानी पड़ी।दुकानदारों ने भी अपनी जेब गर्म करने के मौके से नहीं चूके और मनमानी कीमत में सामानों को बेचा। दिन भर लोग दुकानदारों से खरीदारी करते दिखे, वहीं आज की बिक्री के चलते दुकानदारों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी । दुकानदारों नेबतायाकिइसबारसिक्के ,पायल, बिछिया , रिंग की खरीददारी अधिक हुई। इलेक्ट्रिक सामानों में टीवी, फ्रीज, डीवीडी, वाशिंग मशीन ,अलमीरा , म्यूजिक सिस्टम व मोबाइल खूब विके।सबसे अधिक बर्तन में लोगों ने डिनर सेट ,कटोरा- कटोरी, गिलास ,चम्मच आदि का सेट खरीद रहे थे । इसके अलावा बाजार में लाई- गट्टा , चिनी की मिठाईयां, पटाखा, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां,फोटो आदि की खरीददारी की। धनतेरस पर्व पर गोपीगंज नगर,खमरिया बाजार, माधोसिंह,घोंसिया,औराई, महराजगंज, बाबूसरांय,चौरी,नई बाजार, मोढ़, सुरियांवा, दुर्गागंज, जंगीगंज, सीतामढ़ी , कटरा बाजार,ऊंज आदि बाजारों में दुकानें सजी रही ।देर रात तक बाजारों में चौतरफा जमकर खरीददारी करने वालों की भीड़ रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट