ट्रैक्टर पल्टी होने से एक कि मौत एक घायल

बरसठी ।। सिरौली स्थित यादव बस्ती के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटी होने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है ।

बताते चले कि बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सिरौली गाँव से एक युवक ट्रैक्टर(पुआल काटने वाली) लेकर गुजर रहा था जैसे ही वह यादव बस्ती के पास पहुचा ट्रैक्टर पर से उसका नियंत्रण छूट गया और ट्रैक्टर पल्टी हो गयी इस घटना में चालक की मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार उक्त स्थल पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया है जिसे नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट