पत्रकार के भाई के उत्पीड़न के संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग

आजमगढ़ ।। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को नामित सौंपते हुए बताया कि लालजी चतुर्वेदी के संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें। जिसमें सम्बन्धित वर्तमान लेखपाल द्वारा दिनांक 06.04.2021 को जिस भूमि को खसरा में आबादी मकान खपरैल व ट्यूबेल व दो आम का पेड़, एक कदम का पेड़ का होना बताया और दिनांक 07.02.2023 को लालजी चतुर्वेदी के मोबाइल नं0-7719445044 पर लेखपाल द्वारा फोन करके लालजी चौबे को धमकी दिया कि तुम्हे फर्जी मुकदमें में जेल भेजवा देंगे, उसी जमीन को बिना किसी नोटिस दिये दिनांक 08.02. 2023 को तहसीलदार व लेखपाल की मिली भगत होने के कारण लालजी चौबे का ट्यूबेल को गिरा कर उनके उपर मु0नं0-0026 / 23 दर्ज करा दिया गया। ऐसे में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी अपने स्वार्थ के लिए सरकार को बदनाम कर रहे है। जहाँ सरकार सबका साथ व सबका विकास व सबके विश्वास हेतु कार्य कर रही है वहीं पर अधिकारी / कर्मचारी धन उगाही के लिए जनता को परेशान करना तथा सरकार के बुल्डोजर नीति को ध्वस्त करना चाहते है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसके सम्बन्ध में विभिन्न संगठनों के माध्यम से जिलाधिकारी , आजमगढ़ को दिया गया, परन्तु कोई कार्यवाही न होने के कारण के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है। कि दोषियों पर कार्यवाही कराते हुये सम्बन्धित लेखापाल व तहसीलदार के विरूद्ध निलम्बित कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कृपा मांग की


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट