
अपात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास देकर बी डी ओ ने डीएम को किया गुमराह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 17, 2023
- 488 views
खंड विकास अधिकारी ने घोषित किया अपात्र,फिर भी दिया गया प्रधानमंत्री आवास
अपात्र व्यक्ति को 40000 रुपए की पहली किस्त जारी, प्रशासन की मंशा पर उठ रहे सवाल
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी को अपात्र घोषित करने के बाद भी 40000 रुपए की पहली किस्त जारी
बी डी ओ ने अपात्र व्यक्ति को दिया प्रधानमंत्री आवास,गलत आख्या देकर शासन प्रशासन को किया गुमराह
जौनपुर बदलापुर। विकासखंड क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत सवंसा गांव निवासी संदीप पुत्र बरसाती ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि पड़ोसी किरन देवी पत्नी राजेश कुमार के पास 9 पक्के कमरे होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया। आवास की 40000 रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी गई। खंड विकास अधिकारी महाराजगंज द्वारा डीएम को प्रेषित आख्या के अनुसार किरन देवी पत्नी राजेश कुमार को अपात्र घोषित किया गया है। अपात्र व्यक्ति को ही आवास देना प्रशासन की निष्पक्षता पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े करता है।बीडीओ ने एक तरफ जिस व्यक्ति को अपात्र घोषित किया फिर उसी को प्रधानमंत्री आवास कैसे मिल सकता है?इससे यह पता चलता है कि केवल मात्र अपात्र व्यक्ति को ही आवास नहीं दिया गया बल्कि गलत आख्या प्रेषित कर के जिलाधिकारी और शासन को भी गुमराह करने का कार्य किया गया।
रिपोर्टर