चेन स्नेचिंग बदमाशों का आतंक तीन महिलाओं के गले से छीना मंगलसूत्र

भिवंडी।।भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के सीमा अंर्तगत चोरी डकैती, लूट, चेन स्नेचिंग की घटनाएं दररोज घटित हो रही है। बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब सुनसान जगहों पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम ना देकर बाज़ार पेठ, कालोनियों और सोसायटियों के मुहाने पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।ऐसे बदमाशों का विरोध करने पर अब महिलाए व बुजुर्गो पर जानलेवा हमला भी किया जा रहा हैं। इसी क्रम में एक दिन के भीतर दो अलग अलग जगहों पर महिलाओं के गले से मंगलसूत व चेन छीनने की घटना घटित हुई है। जिसके कारण महिलाए व बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने पर इन बदमाशों को लेकर भय बना रहता है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर के प्रकृता बिल्डिंग में रहने वाली सौ.शर्मिला मुकेश खंडेलवार (55) मॉर्निंग वॉक के लिए गई हुई थी। साई दर्शन बिल्डिंग,रेडडी डॉक्टर के बाजू, मौर्या भंगार वाले दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार होकर आऐ दो बदमाशों ने एक लाख पांच हजार रूपये कीमत के सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह पदमानगर आरती होटल के नजदीक रहने वाली सौ.नमंदा मधु सिरसिला (50) अपने पति, लड़के के साथ कणेरी गांव,जरी मरी मंदिर के पास स्थित मोगलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में रात्रि सवा आठ बजे पोते को देखने के लिए गई थी। इमारत के पहले मंजिल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला का मुंह दबाकर उसके गले से 24 हजार रूपये का मंगलसूत्र छीन लिया। यही नहीं इसका विरोध करने पर बदमाश ने महिला को मुक्का से मारा। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी भी हुई है। इस छीना झपटी में बदमाश ने महिला के गले से मंगलसूत्र का आधा हिस्सा छीनकर भाग गया। जिसकी शिकायत महिला ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 394 ,के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पवार कर रहे है। इसी तरह भोईरवाडा पुलिस थाना अंर्तगत जैन हॉस्पिटल के सामने, गौरीपाडा में रात्रि सवा आठ बजे के दरमियान सब्जी खरीदकर घर जा रही सौ.मल्लवा रामचंद्र रूद्रा ( 52) के गले से 1,20,000 रूपये कीमत का मंगलसूत्र छीनकर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये है। इस छीना छपटी में सौ.मल्लवा रामचंद्र रूद्रा बीच सड़क पर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से चोटिल हुई है। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.बी.कुचेकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट