चैनपुर में विश्वकर्मा पूजा सह 84 वा स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।‌। चैनपुर प्रखण्ड के मलिकसराय गांव में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में हर वर्षो के भांति इस बार भी वार्षिक  विश्वकर्मा पूजा सह 84 वा स्थापना दिवस समारोह आ आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र शर्मा एवं संचालन शिव कुमार शर्मा ने किया। जिसका उद्घाटन वाराणसी जिला के विश्वकर्मा संघ के अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने फीटा काट  किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लोहार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिना नाथ विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रेखा विश्वकर्मा ने भाग लिया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में  आज लोहार जाति हर पहलुओं पर पीछे है। और इस पर  राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है। जब चुनाव आता है तो लोहार जाति को याद किया जाता है। फिर बाद में अनदेखी किया जाता है। जिस पर कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके लिए सभी को  जागना पड़ेगा। और  इसके लिए आगे आना पड़ेगा। तभी हक अधिकार और विकास का बात होगा वह भी धरातल पर होगा। तभी कुछ हासिल किया जा सकता है। अन्यथा इसी तरह उपेक्षित का शिकार बनते रहेंगे। इसके बाद मंदिर में कई घंटों तक विधिवत ढंग पूजा अर्चना किया गया। और उपस्थित हजारों लोगों को प्रसाद वितरण की गई। इसमें पूरे चैनपुर प्रखण्ड के गांवों से काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट