
वन विभाग ठाणे द्वारा लकड़ी तस्करों के खिलाफ छापेमारी चंदन व खैर लकड़ी का नामचीन तस्कर गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 02, 2023
- 347 views
भिवंडी।।भिवंडी तालुका के पडघा वन क्षेत्र में खैर व चंदन लकड़ी की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है। इन तस्करों के खिलाफ पडघा वन परिक्षेत्र ने मुहिम चलाकर फरहर व कुख्यात तस्कर वाहिद चिखलेकर को गिरफ्तार किया। जो पडघा वन परिक्षेत्र में तस्करी के कई मामलों में संलिप्त था। जिसे न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायाधीश ने उसे चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पडघा वन क्षेत्रपाल शैलेश देवरे के नेतृत्व में वन रेंजर दिनेश माली, विजय पवार, प्रवीण आव्हाड, श्याम चतुरे व मंगेश शिंदे सर्व वनपाल और वन रक्षक अमित कुलकर्णी,आयनवाड, चिंतामण पोटे, साहेब राव पोटे, जमीर इनामदार, मस्ताराम पावरा व परेश रामधरणे ,वाहन चालक विकास उमतोल ने कार्रवाई कर फरार व कुख्यात तस्कर वाहिद चिखलेकर को गिरफ्तार किया है। बतादें कि पडघा,राहुर गांव के रहने वाले वाहीद नजीर चिखलेकर अपनी गैग बनाकर काफी दिनों से खैर व चंदन की लकड़ी का तस्करी करता था। इसके विरूद्ध पडघा पुलिस थाना में 9 गुनाह सहित वाडा, भिवंडी तालुका, कलवा पुलिस थाना,गणेश पुलिस थाना आदि पुलिस थानों में कई मामले दर्ज है। हलांकि इसके पूर्व लगभग 8 साल पहले पडघा पुलिस ने इसे तड़ीपार भी किया था। चिखलेकर लगभग दो से तीन दशकों से पडघा बोरीवली, राहुर परिसर को अपना अड्डा बनाकर रखा हुआ था। इन पर कार्रवाई करने गये वन कर्मियों पर घातक हमले किये जाते थे। पडघा वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर कई वाहन जब्त कर जुर्माना भी वसूला है। कई वन उत्पाद भी जब्त किये गये है। इस कार्रवाई के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की हर तरफ तारीफ हो रही है।
रिपोर्टर