स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कलमकार द्वारा प्रश्न करने पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने हेतु दिया धमकी

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भभुआं प्रखंड अंतर्गत रूईया पंचायत के कुंज गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने ग्राम वासियों से मिली शिकायत की समीक्षा हेतु दूरभाष के माध्यम से पत्रकार द्वारा वार्तालाप करने पर, पत्रकार को एससी एसटी एक्ट में फंसाने का दिया धमकी। आपको बताते चलें कि भभुआं प्रखंड अंतर्गत रूईया पंचायत के कुंज ग्रामवासी अनिल कुमार द्वारा कैमूर के पत्रकार  से बताया गया, कि गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंज के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार द्वारा, हमारे लड़की की शादी में बारात को रूकने के लिए स्कूल परिसर की मांग पर 5000 रुपए की मांग किया जा रहा है। अनिल कुमार की समस्या को संज्ञान में लेते हुए, मीडिया कर्मी द्वारा जब इस संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से प्रधानाध्यापक से वार्तालाप किया गया तो, प्रधानाध्यापक द्वारा कलमकार को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दिया जाने लगा। इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, देश में कहीं भी एससी एसटी वर्ग के अपराधियों द्वारा, अपने बचाव में एससी एसटी एक्ट को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। और इस शिक्षक द्वारा भी पैसा मांगने की बात पहली बार नहीं है, विद्यालय के विद्यार्थियों से अभ्यास के नाम पर प्रति विद्यार्थी दो-दो सौ रुपए की मांग किया गया था। मामला मीडिया में आने के बाद उस समय भी मीडिया कर्मियों को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दिया गया था। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, पर उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं किया गया। ऐसे भी कैमूर जिला में अक्सर यह देखने को मिलता है कि अपराधी सरकारी कर्मियों पर, उच्च पदाधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन देते हुए कार्यवाही की बात तो किया जाता है। पर  पदाधिकारियों द्वारा कुछ ले देकर मामले को साफ कर दिया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट