इंटर कॉलेज समोधपुर की पूर्व छात्रा अंकिता बनी सहायक प्रबंधक

सुईथाकला ।। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर की पूर्व छात्रा व विकासखंड क्षेत्र के  भैसौली गांव की  मिट्टी में पली-बढ़ अंकिता सिंह ने आर्यावर्त बैंक कि सहायक प्रबंधक  बनकर  पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।असिस्टेंट मैनेजर बनने से क्षेत्र परिवार और संबंधियों में खुशी की लहर है। सफलता प्राप्त होने पर अंकिता ने इसका श्रेय स्रोत  पूर्व प्रधानाचार्य डा.रणजीत सिंह  को दिया है। बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य के कुशल मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ने विषम परिस्थितियों में भी हमेशा उत्साहित किया। अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता को जीवन की सफलता का अचूक मंत्र बताया। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने छात्रा, माता पिता और शिक्षकों को बधाई दी है। प्रबंधक ने ऐसे मेधावी और सफल छात्रों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिक्षा में रुचि एवं मेहनत तथा शिक्षकों के इमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन का परिणाम है कि इस विद्यालय की खुशबू देहात की मिट्टी की सौंधी- सौंधी सुगंध निरंतर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश में फैल रही है। यह छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण है ।विद्यालय और क्षेत्र की छात्राओं के लिए  इसका जीवन अनुकरणीय है ।

पूर्व  प्रधानाचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह छात्रा शुरू से ही होनहार थी। क्लास में इसका प्रथम स्थान रहता था। अपने विषय हमेशा तैयार  रखती थी।इसे आगे भी बेहतर होने का प्रयास करना चाहिए ।आत्मविश्वास और परिश्रम से कुछ भी संभव है  जिसे सिद्ध कर दिया।पापा अजय कुमार सिंह ,मम्मी नीलम सिंह तथा बाबा रामसहाय सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है।प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने छात्रा की सफलता को विद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय बताया है।विद्यालय के शिक्षकों ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि अंकिता ने हाई स्कूल परीक्षा 2013 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2015 में इसी विद्यालय से   उत्तीर्ण की। बीएससी की पढ़ाई केएनआई सुल्तानपुर से तथा एमएससी इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज से की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट