
राजद के प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने की बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 18, 2023
- 228 views
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। शनिवार को नुआंव प्रखण्ड के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर गया स्नातक चुनाव को लेकर एक दिवसीय बैठक की गई। बैठक का संचालन करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बताया कि आगामी गया स्नातक चुनाव को लेकर बिहार में आगामी एमएलसी की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा तथा इसके लिए प्रखण्ड से कम से कम दो हजार लोगों को सदस्य लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं इस क्रम में मंच को संचालन करते हुए राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र खरवार ने कहा कि पार्टी के महागठबंधन आमने-सामने हैं। गया स्नातक चुनाव को लेकर पार्टी के सभी सदस्य एकजुट होकर चुनाव को सफल बनाएं। वहीं इस मौके पर राजद के प्रखण्ड प्रकोष्ठ अध्यक्ष हारून अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र खरवार, बेचन श्रीवास्तव, एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
रिपोर्टर