
साप्ताहिक जनता दरबार में भुमि विवादों के दो मामले पड़े नोटिस जारी कर अगले शनिवार को होगी करवाई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 18, 2023
- 38 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार भुमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने किया वही अंचला धिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह एवं सभी पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे जनता दरबार में राम नवमी से प्रभावित देखा गया। जहां कि हर बार की अपेक्षा इस बार जनता दरबार में फरियादी की संख्या दो रही। । हालांकि इसके पूर्व के आवेदन एक के बाद जनता दरबार में तत्काल पड़े दो आवेदन को अगले शनिवार को नोटिस जारी किया गया। भुमि विवाद को खत्म किया जायेगा । अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व के आवेदन एक है लेकिन आज भुमि विवाद के दो मामले पड़े हैं । वहीं दूसरी ओर जनता दरबार में पड़े एक आवेदन गीता देवी बनाम कृपानारायण सिंह भुमि विवाद को निष्पादन किया दो को अगले शनिवार को आवेदन में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है। इस मामला को अगले शनिवार को निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर अंचल विभाग के सभी पंचायत के कर्मचारियों ने भाग लिया।
रिपोर्टर