शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल किया बरामद

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत दररोज वाहन चोरी की घटनाएं देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले व सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इन चोरों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिया है। तदुपरांत कोनगांव के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार व पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) दिप बने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, पुलिस हवलदार अमोल गोरे, मधुकर घोडसरे,पुलिस सिपाही हेमराज पाटिल, हेमंत खडसरे, अच्युत गायकवाड़ आदि ने कासिम पुरा रोड़ खंडुपाडा निवासी मोहम्मद इब्राहिम इरशाद अंसारी (19) को हिरासत में लिया है।  जिससे पूछताछ करने पर कोनगांव पुलिस थाना परिसीमा से एक मोटरसाइकिल तथा शांतिनगर पुलिस थाना परिसीमा से एक मोटरसाइकिल कुल 2 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से एक लाख 10 हजार रूपये कीमत की दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट