
शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में शिक्षकों ने नियमावली की प्रतिलिपी जलायी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 11, 2023
- 192 views
शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में शिक्षकों ने नियमावली के प्रतिलिपि जला किया रोष प्रकट
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर-जिला के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों के समक्ष शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा, जिला के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर नियमावली के प्रतिलिपि को जलाकर विरोध जताया गया। आपको बताते चलें कि बिहार में पहले स्थाई शिक्षक ही रखे जाते थे पर 2006 से नियोजन कर मानदेय आधारित शिक्षक रखे जाने लगे। फिर एक तरफ इनकी योग्यता पर सवाल उठने लगे और दूसरी ओर शिक्षक योग्यता परीक्षा सीटीईटी एसटीइटी पास करने वालों को अपनी मेहनत का लाभ होते नहीं दिखा जिसके वजह से हंगामा बढ़ा। अब नए वित्तीय वर्ष में बिहार सरकार मंत्रिमंडल द्वारा अस्थाई शिक्षकों को नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी दिया गया, जिसका नाम बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 रखा गया है। जिसके तहत नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होगा। हालांकि शिक्षक संघ द्वारा भी नई नियमावली का स्वागत किया गया था, पर अलग संवर्ग बनाने के निर्णय का विरोध किया जा रहा है। शिक्षक संघ के द्वारा कहा गया कि महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन सहित राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। लेकिन इस नियमावली में सभी नियोजितों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। जिसका कि हम सभी शिक्षक विरोध करते हैं। शिक्षकों द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र सहित अन्य स्थलों पर नियुक्ति नियमावली के प्रतिलिपि को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क से लेकर सदन तक हम लोग आंदोलन करेंगे।
रिपोर्टर