बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को माला पहनाकर किया स्वागत.

*सड़क पर “पुलिस की गांधीगीरी*.” 

 रिपोर्ट-कमरुनीसा सोनकर 

बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को माला पहनाकर किया स्वागत.


ज्ञानपुर,भदोही। नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। कालीन नगरी भदोही में भी यातायात माह के दौरान लोगों को सीट बेल्ट हेलमेट आज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भदोही पुलिस ने सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले कार और बाइक चालकों को जागरूक करने के लिए रविवार को नायाब तरीका अपनाया।पुलिस ने सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को माला पहनाकर उनकी चूक के लिए शर्मिंदगी का एहसास कराया। पुलिस की इस गांधीगिरी से जहां नियमों की अनदेखी करने वाले चालक चूक के लिए शर्मिंदगी का एहसास कर रहे थे वही दूसरी तरफ पुलिस की इस तरह की गांधीगिरी देख जनता अवाक थी। लोग पुलिस के बदले स्वरूप को देखकर हैरत मे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट