अपना पूर्वांचल महासंघ की एक और पहल

कल्याण में भगवान परशुराम के नाम पर चौक बनाने की मांग
 

मुख्यमंत्री आवास वर्षा में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को सौंपा ज्ञापन


मुंबई ।। अपना पूर्वांचल महासंघ के द्वारा लगातार आम जनता के हित व पूर्वांचल के विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है इस संस्था ने अब तक कई मांगो पर सफलता भी हासिल की है इसी क्रम में पूर्व नगरसेवक महेश गायकवाड़, उद्योगपति प्रेम शुक्ला व अध्यक्ष एडो. अशोक दुबे ने कल्याण पूर्व में भगवान परशुराम के नाम पर एक चौक बनाने की मांग कल्याण के सांसद डॉ.श्रीकान्त शिन्दे से की है।

इससे पूर्व भी कई मांगो पर मिली है सफलता

विदित हो कि अपना पूर्वांचल महासंघ ने कुछ सालों पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर चंद छड़ो के लिए आनेवाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली के मुद्दे को उठा उसपर रोक लगाने में कामयाबी हासिल की थी हाल ही में वाराणसी में कार्गो सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई थी ताकि किसान आसानी से व्यापार कर सके उनकी इस मांग को भी सफलता मिली और कार्गो सुविधा आरंभ हो गयी थी उसके पश्चात भगवान परशुराम के नाम पर एक चौक का निर्माण करने की मांग लेकर अपना पूर्वांचल महासंघ के बैनर तले महेश गायकवाड़, प्रेम शुक्ला व अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे ने सांसद श्रीकान्त शिन्दे से मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर मुलाकात कर कल्याण में परशुराम चौक बनाने की मांग करते हुए कहा कि भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार है। हिन्दु जनमानस मे भगवान परशुराम अपना अलग स्थान रखते है। इसलिए जनभावना का आदर करते हुए कल्याण पूर्व में भगवान परशुराम जी के नाम से एक चौक बनवाया जाए। इस अवसर पर समाजसेवक अरविंद (पिंटू) मिश्रा,संदीप तिवारी, सुजित श्रीवास्तव, फूलचंद दीक्षित व विनय मिश्रा के अलावा कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे सांसद श्रीकांत शिंदे ने उनके मांग पर विचार कर जल्द उचित मार्ग निकालने का आश्वासन दिया है वही महेश गायकवाड़ व प्रेम शुक्ला ने बताया कि भगवान परशुराम चौक के लिए कल्याण पूर्व में स्थान को जल्द ही चिन्हित कर उसे सांसद को अवगत कराना है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट