भाजपा की अदूरदर्शी सरकार से सारा देश परेशान .:- राजेश शर्मा .

भाजपा की अदूरदर्शी सरकार से सारा देश परेशान .:- राजेश शर्मा .


ज्ञानपुर, भदोही।समाजवादी पार्टी पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ो अभियान के तहत एक बैठक ।  असनावं बजार में आहुत किया गया जिसमें अध्यक्षता रामयज्ञ पाल।  संचालन सलाउददी अंसारी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यसमिति के सदस्य श्री राजेश शर्मा ने देश व प्रदेश कि भा,ज,पा सरकार पर खूब प्रहार किया उन्होंने कहा दो मुँह वाली सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है नोटबंदि और जी एस टी से देश को कुछ भी लाभ नही हुआ जब प्रदेश मे समाजवादी पार्टी कि सरकार थी तब प्रदेश उत्तम प्रदेश बना विकास में प्रदेश का कोई जिला  छूटा नही  जब से भा,ज,पा सरकार बनी है विकास कि रेल पटरी से उतर गई है डा़,आर,के, पटेल ने कहा की किसान आत्महत्या कर रहा है मध्यमवर्ग महँगाई से कराह रही है महिलाएँ सुरक्षित नहीं है सरकार का विरोध करने वालों को जेल हो रहि है देश मे आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है कार्यक्रम को प्रदेश पिछड़ा वर्ग के सचिव र्हदय नारायण प्रजापति ने संबोधित किया मुख्य रूप से घनश्याम पासी,जय प्रकाश मौर्यैा,इजहार अंसारी, रामकिशोर बिन्द,दुखरन यादव,तेज बहादुर यादव,रवि शंकर यादव, प्रभु यादव,रामशिरोमणि बन्द ,सूसमा मौर्या,गोविन्द यादव,कैलाश प्रजापति,लालू यादव, इसरार अहमद,ज्वाला प्रजापति,अनिल यादव,बबलु अंसारी,समर बहादुर यादव,जगत नरायन पटेल,ताजुद्दीन,सरताज अंसारी, संतोष यादव,पग्गल यादव,अल्ताफ अंसारी,मनोज कनौजिया, केशव प्रजापति , लाली पासी,रमाशंकर प्रजापति,व भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट