देशी बंदूक व कारतूस के साथ शातिर बदमाश टोली का सरगना पंडित गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाऐ रखने व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर ने अपने क्षेत्र के सभी क्षेत्रो में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। बतादें कि पिछले एक महीने से पॉवर परिसर में छोटे होटल व्यवसायी व दुकानदारों को धमका कर जबरन लूट करने की घटनाएं लगातार घट रही थी‌। चोरी व लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। इस टीम को होटल व्यवसायी व दुकानदारों से जबरी लूट करने वाले नौशाद उर्फ अतीक हालीम अंसारी व अभयनाथ हरिवंश दुबे उर्फ पंडित के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। शांतिनगर पुलिस को अभयनाथ हरिवंश दुबे उर्फ पंडित विलाल नगर में आने की सूचना मिली थी। शांतिनगर पुलिस ने उसे बिलाल नगर से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी अंग तलाशी के दरमियान उसके पास से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के बाद पता चला कि नौशाद खालिद अंसारी, इमरान अख्तर सय्यद और रोशन बरकत से मिलकर कुल शांतिनगर पुलिस थाना परिसर के 6 और निजामपुर पुलिस थाना तथा शहर पुलिस थाना में एक - एक कुल 8 जगहों पर लूटपाट की है। जिसमें 7 जगहों पर खुद अभयनाथ हरिवंश दुबे उर्फ पंडित शामिल था। पुलिस सिपाही रूपेश रविदास जाधव की शिकायत पर पंडित के विरूद्ध भारतीय हथियार कायदा कलम 3,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37( 1),135 के तहत मामला दर्ज किया है।  वही पर गिरफ्त से दूर नौशाद खालिद अंसारी, इमरान अख्तर सय्यद और रोशन बरकत की तलाश कर रही है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एन.डी. जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट