ट्रक ड्राइवरों को धमका कर उतार रहे है सरिया पुलिस प्रशासन जानबूझकर है खामोश

भिवंडी।। मुंबई - नासिक हाइवे स्थित आमंत्रण बिल्डिंग के पास पिछले तीन से चार महीने से रात के अंधेरे में ट्रक ड्राइवरों को धमका कर सरिया चोरी करने का गोरखधंधा शुरू है। जिनकी जानकारी स्थानीय कोनगांव पुलिस को होने के बाद भी इन चोरों के खिलाफ कार्रवाई ना होना पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है। ऐसे माफियों का गैग फ्लोरा होटल पर शाम होते ही अपना डेरा जमाकर बैठ जाती है। वाडा से सरिया लोड़कर निकले कंटेनर मुंबई, कल्याण ठाणे आदि शहरों के दिशा ओर जाने वाले ट्रक ड्राइवरों से भिवंडी के राजनोली नाका के पास धमका कर कई टन सरिया उतार लेते है। इस लूटपाट में माहिर रऊफ अपने गैंग के अलताफ, अशरफ, हम्शर आदि साथियों की मदद से यह गोरखधंधा पिछले तीन से चार महीने से कर रहा है। जब स्थानीय व जागरूक नागरिकों द्वारा इस अवैध धंधे की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में की जाती है तो ये लोग दो तीन के लिए अपना ठिकाना बदल कर धंधा शुरू रखते है। सुत्रों की माने ऐसे लोग औए स्थानीय पुलिस में खास मित्रता होती है जिसके कारण जानबूझकर इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। स्थानिकों की माने तो यह गोरखधंधा सुबह पांच बजे तक चलता रहता है। जिसकी जानकारी कोनगांव के पुलिस अधिकारियों को भी है। परन्तु इनके विरूद्ध कार्रवाई ना होना आश्चर्यचकित करता है। हालाकि पूर्व वर्षो में उक्त लोगों के खिलाफ कई पुलिस थानों में सरिया चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत गुनाह दाखल है जो कोर्ट से जमानत लेकर फिर इसी धंधे में लिप्त है। फ्लोरा होटल से लेकर आमंत्रणा बिल्डिंग तक ऐसे लोग शाम होते ही सक्रिय हो जाते है और सुबह पांच बजे तक कंटेनर ड्राइवरों को अपना निशाना बनाते हुए जबरन सरिया उतार रहे है। परन्तु ड्राइवर इनके आंतक की डर से पुलिस थाना में शिकायत करने से कतराते रहे है। जिसके कारण इनके खिलाफ कार्रवाई ना होने से इनका मनोबल बढ़ गया है। क्या पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी इस प्रकार प्रश्न दक्ष नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट