बिजली चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ गुनाह दर्ज

भिवंडी। टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू किया गया है। जिसके तहत बिजली चोरी के संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस दरमियान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस थाना में फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया जा रहा है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले श्रीकांत राघोलू गणपुरपू व उनकी टीम ने मानकोली रोड़, गुंदवली गांव, रिक्शा स्टैंड के पास स्थित रामदास किशन म्हात्रे के घर क्रमांक 222 पर छापा मारकर 9646 युनिट की बिजली चोरी पकड़ी है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक रामदास किशन म्हात्रे ने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर के नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर बिजली मीटर के आलावा 9646 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 17 मई 2022 से 6 जनवरी 2023 तक 2,10,881.26 रूपये की बिजली चोरी किया। बिजली चोरी के एक अन्य मामले में कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने कांबा रोड़ स्थित महाराज होटल के पास कटाई गांव के रहने वाले भरत सावलाराम भोईर ने अपने आर्थिक फायदे ख़ातिर 21 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2023 के दरमियान टोरेंट के फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 11121 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,62,915.98. रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम‌ 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट