दो मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा, चार जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी। मजदूर बाहुल्य शहर होने के नाते विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जुआर माफिया सक्रिय है‌। इनके जुआर अड्डों पर प्रतिदिन जुआ खेलने वाले मजदूरों की भारी भीड़ जमा रहती है। हालांकि समय - समय पर स्थानीय पुलिस इन अड्डों पर छापेमारी कर जुआरियों को गिरफ्तार करती है। इसके बावजूद दूसरे दिन उसी जगह पर जुआर अड्डा शुरू हो जाना पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है। इसी क्रम में दो जुआर अड्डे पर पुलिस कार्रवाई के दरमियान चार जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पुलिस के मुताबिक निजामपुरा पुलिस थाना कार्यक्षेत्र अंर्तगत छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास स्थित लासी साइकिल मार्ट के पीछे खाली पड़ी जमीन पर मटका जुआर अड्डा चालू होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी। कल रात्रि साढ़े सात बजे के दरमियान पुलिस की एक टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर अपने फायदे के लिए मटका जुआर  खेल रहे साबिर कादिर खान ( 38) व विनोद श्रीफलचंद्र साहनी (26) को हिरासत मे ले लिया है। इसके आलावा इनके पास से 1100 सौ रूपये भी बरामद किया है। उक्त दोनों जुआरी सब्जी मार्केट में हमाली का काम करते है। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस ने धामणकर नाका स्थित बिरजू पांव भाजी गल्ली में कई दिनों से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापा मारकर मटका जुआर खेल रहे तुकाराम नरसय्या कुंदाराम (50) और अनिल श्रीधर पाटिल ( 28) को रंगेहाथ मटका जुआर खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर प्रतिबंधक अधिनियम कलम 12 ( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट