जीविका दीदियों को घर की नौकरानी समझते हैं बीपीएम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 19, 2023
- 578 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत चल रहे जीविका कार्यालय के बीपीएम, प्रखंड अंतर्गत कार्यरत जीविका दीदियों को समझते हैं अपने घर की नौकरानी करते हैं अभद्रता। प्रखंड के जीविका दीदियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के बीपीएम अब्दुल बारी अपने आप को बीपीएम नासमझ जीविका दीदियों का मालक एवं जीविका दीदियों को घर की नौकरानी समझते हैं। प्रखंड के जीविका दीदी द्वारा आवेदन देते हुए अपने समस्याओं के समाधान हेतु गुहार लगाया गया। साथ ही अन्य जीविका दीदी के द्वारा गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया।जिस विडियो में स्पष्ट रूप से देखा व सुना जा सकता है, कि आवेदक जीविका दीदी के साथ उनके द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए नौकरी से हटाने की धमकी दिया जा रहा है। प्रखंड के अन्य जीविका दीदियों का भी आरोप है, की समस्याओं के समाधान हेतु मिलने पर उनके द्वारा अभद्रता करते हुए नौकरी से निकालने की धमकियां दिया जाता है। वायरल वीडियो देखने वह कुछ जीविका दीदियों से वार्तालाप करने के उपरांत, जब बीपीएम अब्दुल बारी से वार्तालाप किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जीविका दीदी पुराने मामला हमारे पास लेकर आई थी जोकि हमारे यहां पदस्थापित होने से पूर्व का है। जब उनसे कहा गया कि आप उन्हें शांतिपूर्वक भी समझा सकते हैं, तो उनके द्वारा कहा गया कि इस विभाग को यहां हम देखते हैं किसी अन्य को दखल देने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्टर