बरामद की गई चोरी की 51मोबाइल को प्रशासन ने मोबाइल धारको को किया सुपुर्द

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला अंतर्गत मोबाइल धारकों की चोर व लुटेरों द्वारा चोरी व छिनैती की गई 51 मोबाइल प्रशासन द्वारा मोबाइल धारकों के किया गया सुपुर्द। आपको बताते चलें कि जिला अंतर्गत चोर व लुटेरों द्वारा मोबाइल धारकों से चोरी व लूटी गई 51 मोबाइल जिस के संदर्भ में मोबाइल धारकों द्वारा सनहा दर्ज कराया गया था को प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल के क्रम में बरामद किया गया था। जिसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार द्वारा मोबाइल धारकों को भभुआं थाना परिसर में बुला मोबाइल धारकों के सुपुर्द किया गया। साथ ही जागरूक करते हुए यह बताया गया, कि अपनी मोबाइल सुरक्षित रखें, जहां-तहां चार्ज में ना लगाएं, अपने देखरेख में रखें, किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल ना दें, सड़क पर मोबाइल का प्रयोग ना करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट