भदोही जिले में एक पंजीयन कराने से मिलेगी 17 योजनाओं का लाभ-राजेंद्र प्रसाद -जिलाधिकारी

हर पात्र को मिलेगा लाभ-हरिशंकर सिंह.

ज्ञानपुर,भदोही।श्रम विभाग द्वारा भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा अंतर्गत सुभाष नगर बाजार में आयोजित निशुल्क पंजीयन शिविर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहां एक पंजीयन से 17 प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा अक्सर देखा जाता है जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते इसलिए इसी प्रकार शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर पंजीयन कराने से अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने कहां हर पात्र को मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं आप एक फूल बाटेंगे तो आपको हजार फुल मिलेंगे निशुल्क पंजीयन कराने के लिए ज्ञानपुर विधायक को धन्यवाद देता हु। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि खून के आखरी बूद तक गरीबों की मदद करता रहूंगा आज जो कुछ भी हूं इन्हीं लोगों की बदौलत हु। आप लोगों ने चार बार विधायक बना कर जो इज्जत दिया है उसके लिए आखरी सांस तक विधायक के रुप में नहीं बल्कि आपके चौकीदार के रूप मे सुरक्षा शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य विकास कार्यों के लिए काम करता रहूंगा कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी स्वच्छ भारत अभियान से जुडा स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत गाकर स्वच्छता का संदेश दिया लोगों की मांग पर होली गीत बाबू शहर वाला ई वाला ले भी सुनाया परदेशी ने 2019 में आने वाले अपने होली गीत परदेशिया वाला रंगवा पट्टके डाल देवल जी सुनाया तो लोग झूम उठे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव, राजित राम यादव,विष्णु सेठ,ब्लॉक प्रमुख नीता स्वर्णकार, खंड विकास अधिकारी आजम अली,शांति देवी,एडीओ पंचायत अजय पांडे,मुन्ना पांडे प्रधान, जगदंबा शुक्ला प्रधान,विनोद मिश्रा,रत्नेश मिश्रा,राईप न्यूज़ चैनल के पूर्वांचल डायरेक्टर इंजीनियर नदीम अहमद,योगेश यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट