बिजली विभाग के अधिकारी की कार ने बाइक सवार मीडिया कर्मी को रौंदा

अलीगढ़।  सुरक्षा बिहार कालोनी निवासी मीडियाकर्मी आलोक गौड़ पुत्र स्व श्री अवधेश गौड़ और उनके साथी अनिल शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा सोमवार सुबह कासगंज की ओर जारहे थे के तभी थाना अकराबाद क्षेत्र के कासगंज रोड पर सामने से आरही बिजली विभाग के अधिकारी की कार ने उन्हें रौंद दिया जहां उनकी पूरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मीडिया कर्मी आलोक गौड़ व उनके साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अकराबाद के सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने थोड़ा उपचार कर अलीगढ़ के जिला मलखान सिंह अस्पताल के रेफर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में जुटी।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट