सफलता हासिल करने के लिए इमानदारी से मेहनत और समर्पण जरूरी: बेलाल अहमद

जौनपुर ।। विकास खण्ड सोंधी अंतर्गत जमदहा गांव निवासी  बेलाल अहमद ने घर पर रहकर नीट यूजी की परीक्षा में सफ़लता दर्ज की है । उन्हें 662 अंक प्राप्त हुए है, आल इंडिया रैंक 4125 मिली है । इस सफ़लता से जहाँ स्वजनो में जश्न का माहौल है वही गांव के बाशिंदे जनपद का नाम रोशन करने पर बधाई दे रहे है । यह मुक़ाम दूसरे बार के प्रयास में प्राप्त किया है ।

21 वर्षीय बेलाल अहमद शुरू से ही मेधावी रहे । प्रारंभिक शिक्षा सन राइज पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल किया तथा इंटरमीडिएट मा दुर्गा जी सेकेंड्री सिद्दीकपुर से  किया । वह दोनों जगह टॉपर रहे । उन्हें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 94 फीसद अंक मिले । 

नीट यूजी की परीक्षा में 720 में 662 अंक प्राप्त हुए । बेलाल के पिता अबुज़र खान जमदहा बाज़ार में आटा चक्की और तेल का कारोबार कर परिवार का भरण पोषण करते है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है । बड़े पिता लखनऊ में बीयूएमएस डॉक्टर है, उनका बराबर मार्गदर्शन मिलता रहा । 

बेलाल अहमद ने  मीडिया को बताया कि अगर ईमानदारी और लगन से मेहनत किया जाए तो सफ़लता पाने से कोई रोक नही सकता है । वह खुद ऑनलाइन कोचिंग के सहारे 10 से 12 घण्टे रोज़ के अध्यन से मुकाम हासिल किया । माता पिता  का अनुकूल माहौल के लिए बड़ा रोल रहा ।  एक सवाल के जवाब में कहा कि सफ़लता का कोई शॉर्टकट नही है । सफ़ल डक्टर बनकर लोगों की सेवा करना मक़सद है ।

इस उपलब्धि पर हबीब हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ एमएस खान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अबू फैसल, प्रधान भीम यादव, पत्रकार यूसुफ खान, फ़रहान उर्फ़  सेबू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव, इसराइल प्रधान, पूर्व प्रधान मो साकिब खां, कय्यूम, अशोक यादव समेत अन्य लोगों ने प्रसन्नता जताई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट