चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

बरसठी, जौनपुर।। अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को बरसठी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।

जानकारी के अनुसार बरसठी थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्र के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक हरीश चंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल गुरदयाल सिंह व कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव आदमपुर तिराहे पर गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो पुलिस को देख कर सकपका गया पुलिस को उस पर शक हुआ उन्होंने उसे पकड़कर पछताछ शुरू की उसकी बातों से पुलिस का संदेह और बढ़ गया तो उन्होंने युवक की तलाशी लिया तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । बरसठी थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कमलेश यादव है और वह आदमपुर का निवासी है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार लेकर किसी इरादे से निकला था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट