इंटर कॉलेज समोधपुर के 3 पूर्व छात्रों ने नीट में सफलता हासिल करके पेश की मिसाल

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के तीन पूर्व छात्रों आनंद कुमार मिश्रा,विपिन प्रजापति तथा प्रमोद कुमार उपाध्याय   ने  नेशनल एलिजिबिलिटी कम इनट्रेंस टेस्ट (नीट) 2023 में क्रमशः 628, 603,591  अंक हासिल करके जनपद में परचम लहराया है।इस सफलता से विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।छात्रों की इस उपलब्धि ने माता -पिता  व क्षेत्र का नाम जनपद में रोशन किया है।गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय  प्रसाद सिंह रानू ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।उन्होंने प्रतियोगी छात्र छात्राओं तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से आह्वान किया है कि मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेते हुए जीवन पथ पर लक्ष्य के प्रति अग्रसर होकर सपने को साकार करें।प्रबंधक ने कहा कि जीवन में संघर्ष और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से सफलता की हर बुलंदी को छुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति सजग लोगों के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है।उन्होंने छात्रों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि सबके अंदर एक समान असीमित ऊर्जा मौजूद है बस केवल उसे एहसास करके उसे सकारात्मक दिशा देने की आवश्यकता है।पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह ने 'जो होता है वह होने दो यह  पौरुषहीन कथन है । मैं जो चाहूंगा वह होगा इनमें ही जीवन है।' कथन कह कर छात्रों का हौसला बढ़ाया ।पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि ये छात्र अपनी अपनी कक्षा के अच्छे विद्यार्थी थे जिन्हें मैं बारीकी से जानता था और लगातार परिश्रम से इन्होंने सफलता का मुकाम हासिल किया।माता-पिता को साधुवाद देता हूं जिन्होंने इनका हौसला बढ़ाया।ये उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो असफल होने से जीवन में निराश और लक्ष्य से विमुख हो जाते हैं। प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सफलता के पीछे माता पिता का मार्गदर्शन शिक्षकों और छात्रों के कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरुप यह सफलता हासिल हुई। उन्होंने छात्रों एवं उनके माता पिता को बधाई दी है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।सगे -संबंधियों,दोस्तों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने फोन पर तथा घर जाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट