ऋषियों- मुनियों की योग की सनातन परिकल्पना को साकार कर रहा भारत: हृदय प्रसाद सिंह

इंटर कॉलेज समोधपुर में मनाया गया  9 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


शाहगंज। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रांगण में  बुधवार को 9 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  मनाया गया।विद्यालय संकुल के शिक्षकों,कर्मचारियों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने बताया कि संपूर्ण मानव जाति का कल्याण योग में ही निहित है।शरीर,मन और आत्मा का संतुलन एवं समन्वय योग से ही संभव है।प्रबंधक ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल शारीरिक और मानसिक बीमारियां योग की अनदेखी के कारण पनप रही हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य की दिनचर्या  दौड़ भाग वाली बन गई है जिसके कारण भौतिकतावादी प्रवृत्ति के वशीभूत होकर  मनुष्य अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पा रहा है।समस्त रोगों का कारण  शरीर और मन का आपसी असंतुलन ही है।अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया परमाणु युद्ध की महत्वाकांक्षा के दौर से गुजर रही है जबकि योग समस्त प्राणियों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि भारत अतीत काल से ही योग का सिरमौर रहा है। आज विश्वगुरु बन कर प्राचीन ऋषि-मुनियों की योग की परिकल्पना को भारत देश साकार कर रहा है । योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में देश की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है इससे इनकार नहीं किया जा सकता ।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक शेषनाथ सिंह ने योग के विभिन्न आसनों योग भ्रामरी, कपालभाति, प्राणायाम, ताड़ासन, भुजंगासन सहित आसनों के द्वारा योग करना सिखाया।मौके पर हरेंद्र प्रताप सिंह पूर्ति निरीक्षक बरेली,डॉ अजय कुमार सिंह,विनय त्रिपाठी, नरसिंह बहादुर सिंह  प्रांतीय उपाध्यक्ष उ. प्र मा.शिक्षक संघ,संतोष भारती,अरुण कुमार मौर्य ,देवेंद्र चौधरी ,गोकर्ण यादव, सुरेश उपाध्याय, मनोज तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू ,संतोष सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट