तन- मन और आत्मा का समन्वय योग से ही संभव: हृदय प्रसाद सिंह रानू

 

शाहगंज। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक  हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व में  मनाया गया। प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष में केवल एक बार कुछ समय के लिए योग करने मात्र से ही हमारी शरीर निरोग नहीं हो सकती। इसके लिए हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। नियमित रूप से योग करने से ही हमारा तन मन स्वस्थ हो सकता है। योग करने से  औषधि व्यसन की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। मनुष्य की दवाओं पर निर्भरता कम हो सकती है । इसके परिणाम स्वरूप मन ,शरीर और आत्मा का आपसी  समन्वय बेहतर होगा ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि योग भारत की सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। प्राचार्य ने योग को मानव के लिए प्राचीन काल का एक अनुष्ठान बताया। जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसन जैसे योग, निद्रा, प्राणायाम,ध्यान आदि के बारे में रोवर्स /रेंजर्स के संयोजक डॉ. अवधेश कुमार मिश्र एवं एनएसएस के पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अविनाश वर्मा ने सिखाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक,शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट